
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटकोपा निवासी एक युवक ने जो अपने पिता के साथ कोटा में रहकर नीट की तैयारी करता था।पंखे से लटककर खुदकशी कर ली।शव के गांव में पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।उसके विनम्र स्वभाव से सभी मर्माहत हो उठे।बेबस ही सबकी आंखें सजल हो चलीं।
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मटकोपा निवासी मोहम्मद हुसैन गांव में सरसो के तेल की फैक्ट्री लगाने के लिए स्टेट बैंक से लोन लिए थे।कोरोना संक्रमण के दौरान फैक्ट्री बंद हो गई।इसके बाद वह पैसा कमाने तथा बैंक का कर्ज चुकाने की व्यवस्था में कोटा अपने एक लड़के तथा लड़की को लेकर चला गया तथा उमंग कोचिंग सेंटर में बतौर कोच नौकरी ज्वाइन की।बेटा तनवीर खान 19 वर्ष वहां नीट की तैयारी की कोचिंग करने लगा।मोहम्मद हुसैन के पास उनके अनुसार बैंक द्वारा ऋण चुकाने का संदेश बार बार जाता रहता था।उन्होंने कुछ पैसा भुगतान भी किया था।बेटे द्वारा खुदकशी कर लिए जाने के बाद शव को लेकर मोहम्मद हुसैन घर पहुंचे तथा शव को अपने परिजनों के साथ लेकर स्टेट बैंक शाखा घुघली लाकर बैंक कर्मियों के प्रति आक्रोश जताया।उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा पिता पर बनाए जा रहे दबाव से तंग आकर उनके बेटे ने खुदकशी की है।सूचना पर मुकामी पुलिस बैंक पर पहुंची तथा थानाध्यक्ष नीरज राय तथा एस आई भगवान बक्स ने समझा बुझाकर बैंक कर्मियों पर तहरीर मिलने की दशा में कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शव को लेकर घर भेजवाया।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम