
डीआरडीए सभागार में आगामी त्योहार बारावफात, नवरात्रि दुर्गापूजा व विजय दशमी के दृष्टिगत की गई बैठक
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा को डीआरडीए सभागार में आगामी त्योहार बारावफात, नवरात्रि दुर्गापूजा व विजय दशमी के दृष्टिगत जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ जनपदीय शांति समिति की गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा गोष्ठी के दौरान सभी लोगों को त्योहारों को आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई। सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी त्योहारों से सम्बन्धित सभी प्रकार के विवादों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह/भ्रामक सन्देश फॉरवर्ड करने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इस अवसर पर जिलास्तरीय अधिकारी व जनपदीय शांति समिति के सम्भ्रांत व्यक्ति आदि मौजूद रहे।
More Stories
अवैध वसूली बंद करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ई-रिक्शा चालक
94 प्रतिभागियों को पछाड़ मोहम्मद उस्मान बने शतरंज चैंपियन
“छला समर्पण”(एक सच्ची कहानी)