
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के अहवान के तहत तहसील मुख्यालय जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को के द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सलेमपुर कों ज्ञापन दिया गया । सभा को संबोधित करते हुए कां. प्रेमचंद यादव ने कहा कि आज के दौर में मनरेगा मजदूरो को काम की जरूरत है । वही सरकार मनरेगा बजट में हर साल कटौती कर रही है इस बजट में भी सरकार ने मनरेगा बजट 34% कम कर दिया जिससे मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है और भुगतान भी नहीं हो पा रहा है मनरेगा मजदूरों को ग्रामीण स्तर पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के तहत मनरेगा मजदूरों के बजट को कम कर दिया जा रहा है। इसलिए हमारी मांग है कि सरकार मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम दे और दैनिक मजदूरी 600 करे।
सभा को संबोधित करते हुए का. हरे कृष्णा कुशवाहा ने कहा की सरकार ने 2022 तक आवास विहीन लोगों को आवास देने का वादा किया था लेकिन अभी तक आवास नहीं मिल पाया हमारी सरकार से मांग है कि आवास उन्हें तत्काल दिया जाए और धनराशि बढ़ाकर 5 लाख किया जाए।
का. बलविंदर कुशवाहा ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी के पोर्टल पर विधवा, विकलांग पेंशन जो आवेदन किया गया है उसे स्वीकृत कर तत्काल पेंशन लागू किया जाए और सलेमपुर विधानसभा के तमाम सड़कों स्थिति ठीक नहीं है उन्हें तत्काल प्रभाव से सड़कों को बनाया जाए!
ज्ञापन देने के दौरान का. गंगा देवी, का, जावेद हाशमी, कां. संजय गोंड, का.नियाज अहमद, का.शास्त्री, का, दुर्गेश पासवान,का.सिकंदर कुमार और तमाम साथी उपस्थित रहे
More Stories
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन