Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसांसद व विधायक ने जल जीवन मिशन के जन-जागरूकता कार्यक्रम का किया...

सांसद व विधायक ने जल जीवन मिशन के जन-जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। संत कबीर नगर लोकसभा के सांसद प्रवीण निषाद की अध्यक्षता एवं विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी की उपस्थिति में पंचायत रिसोर्स सेंटर, विकास भवन परिसर में “जल जीवन मिशन” के अंतर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
सांसद श्री निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को जन-जन तक पहुंचाने और लोगो के घर तक “हर घर जल” की व्यवस्था हो, समस्त घरों में कनेक्शन पहुंचाने और इस दिशा में आम जनमानस को जागरुक किए जाने का निष्ठा पूर्वक कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं का जनता तक लाभ पहुंचे, कोई भी पात्र व्यक्ति या महिला योजना के लाभ से वंचित न रहे इस दिशा में कार्य किया जाए।
सभागार में उपस्थित विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के इस महत्वपूर्ण योजना को जनमानस तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ-साथ जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर नल योजना की सफलता हेतु लोगों को प्रेरित किया।
उन्होंने इस संबंध में नुक्कड़ नाटक टीम को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हम सब के लिए बहुत जरूरी है, सुरक्षित एवं शुद्ध पेयजल से हम होने वाले वीमारियों को मात दे कर मानव जीवन को स्वस्थ रखने में सफल होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने लोगो को जल बचाने तथा जल के महत्व के बारे में जागरूक किया।
कार्यक्रम में शामिल नुक्कड़ नाटक टीम ने अपने कला से सबको प्रभावित किया। अधिशासी अभियंता द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण संजय जायसवाल, डीपीएमयू टीम के जिला समन्वयक ओपी तिवारी, आई एस ए कोर्डिनेटर विवेकानंद पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments