November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक सप्ताह से घड़ियाल की चहल कदम जारी,दहशत

रिओल ने वन विभाग से घड़ियाल को पकड़ने की मांग की

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 स्थित भैंसा पुल के पास देवरिया शाखा नहर किनारे घड़ियाल देख दोपहर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।तीन दिन तक घड़ियाल भैंसा पुल के पास दिखाई दिया। उसके बाद सोहरौना राजा पुल के पास दिखाई दिया। सातवें दिन सोमवार को वह घड़ियाल अब अहिरौली गांव के पास नहर किनारे दिखाई दिया। उसके बाद मंगलवार को फिर सोहरौना राजा में दिखाई दिया वहीं बृहस्पतिवार को भी पिपरा खादर पुल के पास केले के पेड़ के नीचे बैठा हुआ दिखाई दिया । बीते कई दिनों से इन्ही गावो के नहर के किनारे दिखाई दे रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जा रही है। क्षेत्रीय लोगों में घड़ियाल से भय व्याप्त है। किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है यही डर लोगो को सता रहा है। वन विभाग को सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज निषाद फ़ौजी ने कहा कि कई बार अधिकारियों को इसके बारे मे सूचना दिया जा चुका है लेकिन अभी तक मौके पर कोई पहुंचा नही है lअब्दुल बारी, दिनेश रौनियार, अमरनाथ निषाद, मोहम्मद हकीम,रामसूरत यादव ,शैलेश गुप्ता आदि लोगों ने वन विभाग से घड़ियाल को पकड़ने की मांग की।