प्रमुख सचिव राजस्व विभाग,मंडलायुक्त को पत्रक
युवक के भतीजे का ई डब्लू एस बनाकर निरस्त
क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैसा की मांग
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
कोपागंज थाना क्षेत्र के हिकमा निवासी युवक द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को अपने दोनो बच्चो का ई डब्लू एस बनाने के लिए, आवेदन किया था।युवक ने आरोप लगाया कि लेखपाल दोनो लड़को का ई डब्लू एस बनाने के लिए 20 हजार रुपये मांगा जा रहा था, न देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर कभी न होने की बात कह रहे हैं।वही पीड़ित द्वारा सदर तहसीलदार को पत्रक देकर जब भतीजो का ई डब्लू एस बनाने की बात कही गयी तो, भतीजो का बना ई डब्लू एस निरस्त कर दिया गया।पीड़ित मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।
क्षेत्र के हिकमा निवासी ब्रिजेशमणि त्रिपाठी क्षेत्रीय लेखपाल को बच्चो के भविष्य को देखते हुए ई डब्लू एस (सामान्य आरक्षण)बनाने के लिए आवेदन किया था।ब्रिजेशमणि ने क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि आप पात्र हैं लेकिन दोनो बच्चो का ई डब्लू एस बनाने के लिए 20 हजार रुपये लगेंगे,अगर आप ने नही दिया तो ऐसा रिपोर्ट लगाऊंगा कि जिंदगी भर नही बन पाएगा।हालांकि युवक गरीब परिवार से है कई बार लेखपाल से कहा लेकिन कोई प्रभाव नही पड़ा।हार थककर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल,सहित उच्चाधिकारियों को पत्रक भेजकर गुहार लगायी है।हालांकि रिपोर्ट लगाने पर कोई पैसा नही लगता है बावजूद इसके इस तरह का खुलेआम पैसा मांगना सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने जैसा है।
पूछने पर सदर नायब तहसीलदार उमेश सिंह ने कहा कि ई डब्ल्यू एस बनाने के लिए कोई पैसा नही लगता है।कहा कि लेखपाल ने अगर गलती किया है तो कार्यवाही सुनिश्चित है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि