Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशंकर पाण्डेय हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सड़कों पर उतरी...

शंकर पाण्डेय हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सड़कों पर उतरी जनता

भागलपुर/ देवरिया।( राष्ट्र की परम्परा) मईल थाना क्षेत्र के इशारू गांव में 8 दिन पहले हुए हत्याकांड में ,फरार हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना है कि इस शासन में इतनी लापरवाही कैसे हो रही है कि अपराधी फरार चल रहा है।
8 सितंबर की रात इशारू गांव के शंकर पाण्डेय की हत्या ,उनके साथ में रहने वाला संजय यादव उर्फ टाटा हत्या कर उसी रात से फरार चल रहा है। लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार करने में नाकाम सिद्ध हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित महिला का साथ देने वाला कोई नहीं है। महिला जगह-जगह न्याय की गुहार लगा रही है। लेकिन उस महिला के घर आज तक ना कोई अधिकारी गया न कोई प्रशासनिक लोग पहुंचे। शंकर पाण्डेय की पत्नी शिवानी पाण्डेय के भाई का कहना है की आते वक्त उन्हें उसके भाइयों की घूमने की सूचना मिली। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर वह इधर-उधर घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ने में असमर्थ रही है। पैसों का लेनदेन इतना घातक हुआ की जान पर बन आई।
सीओ अंशुमान श्रीवास्तव से बात करने पर इस मामले की छानबीन में उन्होंने बताया की लोकेशन की जगह पर छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अब महिला के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और सी ओ को ज्ञापन देकर महिला के पति की हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया और हत्यारों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए, तथा महिला के बेटे को सरकारी नौकरी और उसकी बेटियों का पढ़ाई लिखाई का सारा खर्च तथा ₹50000 सहायता राशि के रूप में महिला को दिया जाए।
ग्रामीणों ने इस मामले में इशारों इशारों में कहा कि किसी न किसी के संरक्षण में वह अपराधी अपराध कर शासन प्रशासन को धोखा दे रहा है ,और यूपी में बेखौफ घूम रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह अपराध कर अपराधी घूम रहा है। शासन को बदनाम करने की साजिश तो नहीं, मईल के थाना प्रभारी मामले पर कुछ स्पष्ट रूप से बताने में कतराते हुए दिखे।
बेसुद्ध महिला कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। वह सबको कह रही है की यहां कोई हमारी मदद करने वाला नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले जिससे हमारे प्रदेश में अपराध करने वाले अपराधी अपराध करने से डरे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments