आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)l नगर पालिका परिषद बिलरियागंज की एक बहू ने कुछ दिन पहले बिलरियागंज थाने में अपने ही परिवार के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था । जिस संबंध में बिलरियागंज पुलिस ने कुछ दिन पहले आरोपितों के घर पर छापामारी तो किया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। किंतु बिलरियागंज पुलिस कामयाबी पाने के लिए मुखबिर की जाल बिछा दी, मुखबिर की सूचना पर बुधवार को बिलरियागंज पुलिस ने विचाराधीन मुलजिमों के घर छापा मार कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए अभियुक्तों में फिरोज अहमद पुत्र गफ्फार उर्फ शादिक तथा आफाक पुत्र फिरोज अहमद निवासी गण धोबियाना कसिमगंज कासिमगंज बिलरियागंज आजमगढ़ है।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त