महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित आजीविका निर्माण कार्यक्रम के तहत जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके द्वारा निर्मित उत्पादों के बेहतर विपणन व उनके प्रचार-प्रसार हेतु कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया जायेगा।
परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने बताया कि
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के प्रयास से फ्लिपकार्ट के मुख्य कारपोरेट अधिकारी रजनीश कुमार द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटली सक्षम बनने और अपने उत्पादों के बेहतर मार्केटिंग के विषय मे बहुमूल्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में महिलाओं को अपने उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग हेतु वर्तमान में प्रचलित ऑनलाइन प्लेटफॉर्मो जैसे फ्लिपकार्ट आदि के इस्तेमाल के विषय मे भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट द्वारा समूह की महिलाओं के उत्पादों विशेषकर महराज ब्रांड के तहत बनने वाले उत्पादों की बिक्री अपने प्लेटफॉर्म से 03 महीने तक निःशुल्क करने की सुविधा भी दी जाएगी।
परियोजना निदेशक ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य जनपद में स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना और उनकी बिक्री को बढ़ाना है। इससे जनपद में आजीविका निर्माण में नए अवसर सृजित होंगे और महिलाओं का सशक्तिकरण भी होगा।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी विधायकगण उपस्थित रहेंगे।
More Stories
शांतिपूर्वक संपन्न हुई सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा
बड़हलगंज में आकाशीय बिजली गिरने से दो वृद्धों की दर्दनाक मौत, विशुनपुर और नवलपुर गांव में छाया मातम, प्रशासन ने दी सांत्वना
सलेमपुर पुलिस को बड़ी सफलता: अवैध शराब और असलहे के साथ तस्कर गिरफ्तार