July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यूथ फेस्ट: एचआईवी एड्स के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में यूथ फेस्ट एचआईवी एड्स के अर्न्तगत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन एचआरपीजी कालेज खलीलाबाद के स्वर्ण जयन्ती हाल में ड्रामा प्रतियोगिता, क्वीज प्रतियोगिता एवं रील मेकिंग की प्रतियोगित का आयोजन किया गया। जिसमे इन्टर कालेज एवं डिग्री कालेज के छात्र छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे क्वीज कम्पटीशन में एचआरआईसी खलीलाबाद प्रथम स्थान, गन्ना विकास इन्टर कालेज द्वितीय स्थान एवं राजकीय कन्या इन्टर कालेज तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मैराथन दौड़ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान एचआरपीजी कालेज के बच्चों को मिला एवं ड्राम कम्पटीशन प्रथम स्थान एचआरपीजी कालेज, द्वितीय स्थान एमपीटी राजकीय महाविद्यालय, तृतीय स्थान शिव शंकर चतुर्वेदी पीजी कालेज तथा रील मेकिंग में प्रथम स्थान अंकिता एवं अजय, द्वितीय स्थान बबिता कुमारी, तृतीय स्थान संध्या को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. एस.डी. ओझा द्वारा यूथ फेस्ट का उददेश्य एचआईवी एड्स के बारे में बच्चों को व्यापक जानकारी दिया गया। जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि रोचक तरीके में प्रचार प्रसार करना राष्ट्रीय टोल फ्री नम्बर के बारे मे जानकारी दिया गया सामाजिक मिथक को दूर करना है।
इस अवसर पर उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा. विशाल यादव, एसीएमओ डा. आरपी मौर्या, डीपीटीसी ईश्वर चन्द चैधरी, पीपीएम कबिता पाठक, सुनील त्रिपाठी, डाॅ.अजीत तिवारी, आईसीटीसी काउन्सलर सुभाष यदुवंशी सहित अखिलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।