Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुशीनगरझिझक छोडें, मासिक धर्म पर खुलकर करें बात - डा. पूनम

झिझक छोडें, मासिक धर्म पर खुलकर करें बात – डा. पूनम

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
किशोरियां ही मातृ शक्ति का रूप हैं। वर्तमान की किशोरियां ही भविष्य में मां बनती हैं। अगर समाज की किशोरियां स्वस्थ रहेंगी तभी वह मां बन सकेंगी और हमारा समाज संतुलित रहेगा। इसी के साथ मासिक धर्म पर घर में और बाहर बात करना बहुत जरूरी है। तभी हम इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर सकते है।
यह बात दुदही सीएचसी की एमओ डा. पूनम यादव ने कही। वह सोमवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत  रकबा दुलमापट्टी में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर भगवानपुर मे, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व जागरुकता कार्यक्रम मे छात्राओं को जानकारी देते हुए कही। छात्राओं से कहा कि वह अब से इस विषय पर खुलकर बात करें। कहा कि पौष्टिक व सुपाच्य भोजन, निजी अंगों की सफाई, छह घंटे के अंतराल पर सेनटरी नेपकिन बदलने, शौच आदि के लिए स्वच्छ स्थान का प्रयोग करने, पुराने व गंदे कपड़े का प्रयोग न करने, साफ बिस्तर व शरीर में दर्द होने पर गर्म पानी से नहाने जैसी बातों पर ध्यान देना चाहिए। डा. सुभाष यादव ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से हेपेटाइटिस बी, सर्वाइकल कैंसर, योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होने जानकारी दी कि अब पांच वर्ष से कम उम्र के गूंगे-बहरों बच्चों का आरबीएसके के अंतर्गत निःशुल्क आपरेशन कराया जा रहा है, जिससे उनके बोलने व सुनने की क्षमता वापस लौट आएगी। उन्होने छात्रों से अपने पास पड़ोस मे ऐसे बच्चों के अभिभावकों को जानकारी देने की अपील की। किशोरी छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया गया। जूनियर कक्षा के 36 छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मिले चर्मरोग, बुखार, दांत दर्द, हाथ में सूजन, कान बहने की शिकायत वाले छात्रों को नि:शुल्क दवाएं दी गईं। इस दौरान प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, धनन्जय मिश्र, नन्हे प्रसाद, ब्रजेश सिंह, नीतू यादव, अनीता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

संवाददाता कुशीनगर…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments