बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज निवासी पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने बरहज थाने में आवेदन देते हुए बताया कि सुभाष चौहान पुत्र गब्बू चौहान के ऊपर सरकार बनाम सुभाष चौहान पर मुकदमा278/23पर दर्ज कराया गया था, जिसकी जांच चल रही है।
इसी बीच सुभाष चौहान निवासी तिवारीपुर,का भाई गंगा चौहान सामने से गुजर गुजर रहा था की अचानक सामने आकर मेरी मोटरसाइकिल रोककर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकाया कि, मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, गाली गुप्ता देते हुए कहा कि जानते नही हो कि मेरे वहां कितने हथियार है। इस पर मैं डर गया और अपनी और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा के लिए बरहज थाने पर लिखित शिकायत कर थानाध्यक्ष बरहज से आरोपी के विरुद्ध कानुनी कार्यवाही करने की माँग की है।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज