July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सलेमपुर नदावर घाट नदी में मिली लाश

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के नादावर घाट गंडक नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली जिसकी पहचान गोलू मद्धेशिया पुत्र रामचंद्र मद्धेशिया के रूप में हुई ये मूल रूप से ग्राम पैना तहसील बरहज के रहने वाले है । वर्तमान में ये लोग सलेमपुर में अपनी चाय की दुकान सोहनाग रोड में बड़ौदा ग्रामीण बैंक के पास चलाते है।गोलू मद्धेशिया मानसिक रूप से बीमार थे इनके परिजनों के अनुसार इनका इलाज गोरखपुर से चल रहा था । आज सुबह यह घर से निकल गए ये रोज घर से भाग जाते थे और फिर वापस आ जाते थे लेकिन आज इनकी लाश दोपहर में गंडक नदी में मिली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है ।