
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर हुआ धरना प्रदर्श
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)क्षेत्र के धनगड़ा चौराहे पर सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई के नेतृत्व में लोगों ने क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर धरना सभा का आयोजन किया। सभा के बाद राज्यपाल को सम्बोधित मांगो का पत्रक नायब तहसीलदार डॉ भागीरथी को सौंप कर चेतावनी दी गई कि अगर इन समस्याओं का समाधान जल्द नही हुआ तो हम लोग पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने कहा कि आज पूरे क्षेत्र की जनता अपने समस्याओं को लेकर परेशान है। भाजपा सरकार को आमजन की पीड़ा से कोई मतलब नही है।रामजानकी मार्ग के निर्माण के लिए, लिए जा रहे किसानों के जमीन का उचित मूल्य दिया जाना जरूरी है। क्षेत्र की अधिकांश सड़के जर्जर हो गई है, नवलपुर से लार,पिण्डी से भागलपुर, सलेमपुर से चेरो, सलेमपुर से पयासी, सलेमपुर से मगहरा करुअना सहित कई दर्जन सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है। सलेमपुर के पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा कि सरकारी अस्पताल में चिकित्सक व दवाओं का अभाव है। विद्युत आपूर्ति मुश्किल से 8 से 10 घण्टे हो पा रही है।लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को इससे कोई मतलब नही है। कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि महंगाई के कारण लोगों की थाली से दाल व सब्जी गायब हो गई है।पेट्रोलियम पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं। आज लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है।धरना सभा को देशराज यादव, कामरेड प्रेमचंद यादव, कांग्रेस नेता दीनदयाल यादव , धुरंधर सिंह,हरेराम आर्य,रामदरस यादव, गुलाब यादव, कामरेड बलविंदर मौर्या, रामा यादव आदि ने सम्बोधित किया।अध्यक्षता धुरेन्द्र सिंह तथा संचालन देशराज यादव ने किया।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!