July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप, एसडीएम व अधीक्षक को ज्ञापन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मिहिपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पेटरहा थाना मोतीपुर नरेश पुत्र हीरालाल उम्र 55 वर्ष जो अपने होटल में कार्य करते समय किसी जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटते हुए देख कर नरेश ने सबसे पहले अपने पैर को बांधा और ग्रामीणों तथा परिजनों को सूचित किया तो परिजनों ने ग्राम प्रधान राम होसिला के साथ कुछ ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता दिखाते हुए मिहिपुरवा स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे।
दरअसल ग्रामीणों ने बताया कि मिहिपुरवा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया कि सर्पदंश के एक घंटे में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगना जरूरी है,समय पर उपचार मिलने से जहर बेअसर हो सकता है और मरीज को जिंदगी बच सकतीं हैं।
वहीं ग्रामीणों ने जहरीले सांप को एक डब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे थे जिस पर परिवार के कमलेश पुत्र रामनरेश ग्राम पेटरहा का आरोप है कि उसके बाद भी एंटी स्नेक इंजेक्शन नही लगाएं गया सर्पदंश पुष्टि के बाद नरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,जहां रास्ते में मटेरा के आसपास पहुंचते ही व्यक्ति की मौत हो गई ।
वहीं मिहिपुरवा स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डॉक्टर अनुराग वर्मा से दूरभाष द्वारा वार्तालाप करने पर बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है , इस विषय पर उपचार करने वाले डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है, इंजेक्शन लगाया था या नहीं इस के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
और बताया कि हमारे डॉक्टर मरीज का उपचार किया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था । इसी आक्रोश में ग्राम सभा के लोग एकत्रित हुए आशाराम, राजू चौहान, नगेन्द्र, राकेश, कन्हैयालाल, रामसरन, गुड़ाई यादव, मुकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिहींपुरवा मोतीपुर का घेराव किया तथा उप जिलाधिकारी संजय कुमार एवं अधीक्षक अनुराग वर्मा को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने का माग किया।