
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । मोतीपुर रेंज के बानपुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में शनिवार रात को विशालकाय मगरमच्छ घुस गया, इस पर परिवार के लोगों में काफी दहशत फैल गई।
और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया , और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अन्तर्गत मोतीपुर वन रेंज के पूर्वी बनघुसरी बीट का बानपुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है।
जहां गांव के निवासी धर्मेंद्र यादव शनिवार को खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी रात में उन्हें अजीब सी आवाज सुनाई दी,जिस पर उन्होंने घर के बाहर देखा तो परिसर में एक मगरमच्छ घुस आया था जिस पर उन्होंने शोर मचाते हुए सूचना वन विभाग को दिया और सूचना के बाद मौके पर वन विभाग के रेंजर पीडी कनौजिया, वाचर आलोक सिंह व बिपत पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर विशालकाय मगरमच्छ को पकड़कर कैद कर लिया, इसके बाद बंबई नाला में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम