November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जल संरक्षण व स्वच्छ पेयजल के लिए ग्रामीणों को किया जागरुक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वावधान में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत विकास खंड तमकुही के ग्राम पंचायत पगरा पड़री गांव में स्वच्छता मेला आयोजित कर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्चता के प्रति जागरुक किया गया।
लखनऊ से आई टीम के जिला को आर्डिनेटर सचिन दुबे ने कहा कि धरती पर मौजूद पीने योग्य पानी का महज दशमलव छह प्रतिशत ही तरल रुप में मौजूद है। शेष बर्फ के रुप है। इसी पानी पर विश्व की आठ अरब की जनसंख्या सहित सभी जीव व जीवन चक्र निर्भर है। हमें जल संरक्षण करना ही होगा। उन्होने कहा कि रोगों से शरीर को सुरक्षित रखना है तो उसके लिए हमें अपने खानपान विशेषत: पीने के पानी की शुद्धता पर ध्यान रखना होगा क्योंकि विषैला पानी पीने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। ट्रेनर जयचंद गौतम, कलाकार सूरज कुमार, कुमारी संगम, अनुज कुमार, करन गोंड आदि की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से
जलजनित व संचारी रोगों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान प्रधान राजकुमारी देवी, प्रतिनिधि अशोक गोंड, पूर्व प्रधान फतेह बहादुर उर्फ पप्पू कुशवाहा, शिक्षक मनीष राय, दिनेश गिरी, मोहन यादव, रामनरेश पांडेय, अनिरुद्ध सिंह, रवींद्र सिंह, लालपहाड़ी यादव, मालती देवी, रिशु आदि ग्रामीण मौजूद रहे।