
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद में फैल रही संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में कल देर शाम बैठक की गई ।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू के मरीजों की अद्यतन स्थिति,संचारी रोग (ए०ई०एस० / जे०ई०, कालाजार, डेंगू, मलेरिया, लैप्टोस्पाइरोसीस) के नियंत्रण हेतु जनपद में क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने सम्बन्धित बी.डी.ओ, ई.ओ., एस.डी.एम और अन्य विभागीय अधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण करने,निरीक्षण करने और निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की फोटो और वीडियो भेजने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन संबंधित विभागों द्वारा शहरी क्षेत्रो में अच्छी गुणवत्ता वाली फागिगं कराने, डोर टू डोर कचड़ा इकट्ठा करने, गिले कचड़े और सूखे कचड़े को अलग से इक्कट्ठा कराने, सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने, स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों की रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान, खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था, नालियों /कचरों की सफाई करवाने,खराब इण्डिया मार्क- हैण्डपम्पों और वाटर कूलरों की मरम्मत कराने एवं पक्का चबूतरा बनवाने, सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर को साफ-सफाई कराने ,कीटनाशक छिडकॉव एवं मच्छररोधी जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित किए जाने, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं पोषाहार वितरण, दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगो से बचाव एवं रोकथाम तथा उपचार हेतु चिकित्सीय व्यवस्था करने, जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकने, उच्च गुणवत्ता वाली एंटी लार्वा का छिड़काव कराने,मच्छर रोधी पौधों का उगाए जाने, हर घर नल जल के तहत स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अन्य उपायों द्वारा संचारी रोगों को युद्धस्तर पर रोकने हेतु ईओ, बीडीओ, डीपीआरओ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ और ईओ जागरूकता कार्यक्रमों के द्वारा जनमानस में संचारी रोग से सुरक्षा के उपायों का प्रचार प्रसार करे।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन
वजन कम करने में मददगार देसी ड्रिंक: आसान उपाय, असरदार नतीजे
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग