December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाइक व पिकप की टक्कर मे एक की मौत

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l अतरौलिया थाना क्षेत्र के गदनपुर चौराहे के समीप शाम लगभग 7 बजे बाइक व पिकप के टक्कर में ननिहाल से आ रहे व्यक्ति की मौत हो गई। हेलमेट न लगाना ही मौत की वजह माना जा रहा। बता दे की अतरौलिया थाना क्षेत्र के कडसरा गांव निवासी विमल राजभर अपने ननिहाल माधोपुर महाराजगंज से अपनी मां को छोड़कर वापस घर आ रहा था कि जैसे ही अतरौलिया के गदनपुर पहुचा तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई और विमल राजभर बुरी तरह जख्मी हो गया। सिर में चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके से पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमल के बाइक का अगला चक्का टूटकर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया विजय प्रताप सिंह ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिए। मृतक विमल का अभी मात्र 5 माह पूर्व विवाह हुआ था। विमल के पिता राजपति रोजगार की तलाश में लुधियाना शहर में रहते हैं। मृतक अपने तीन भाइयों में बीच का था, मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया वही पत्नी खुशबू का रो रो के बुरा हाल है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के भाई कमल कुमार राजभर की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही।