
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अनिरूद्ध कुमार सिंह की अध्यक्षता में रील मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मैराथन प्रतियोगिता और ड्रामा प्रतियोगिता करने हेतु कार्यशाला का आयोजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया गया।
कार्यशाला में बताया गया कि यूथ फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं में एचआईवी एड्स के बारे में व्यापक जानकारी वृद्धि करना एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी का रोचक तरीके से प्रचार प्रचार करना और समिति द्वारा प्रदत्त सेवाओं की मांग की वृद्धि करना, राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 1097 का व्यापक प्रचार करना, स्वास्थ्य संबंधित मुद्दों की सूचना के आदान-प्रदान के लिए इंटरएक्टिव मंच प्रदान करना, सामाजिक मिथकों को दूर करना, आहार, पोषण, स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के लिए युवाओं को प्रेरित करना और एचआईवी एड्स मरीजों की प्रति भेदभाव को दूर करना है।
इस अवसर पर डा0 एस0डी0 ओझा जिला क्षय रोग अधिकारी, डा वी0पी0 पाण्डेय एसीएमओ, डा. वी0के0 सोनी एसीएमओ, प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, सुभाष चन्द यदुवंशी, अखिलेश सिंह, दिशा, ईश्वर चन्द चौधरी,कविता पाठक, सुनील त्रिपाठी आदि उपस्थित रहेl
More Stories
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत