
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)नानपारा मुख्यालय अगैईया कैम्प के 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के अधीन सभी सीमा चौकियों में जवानों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वाहिनी मुख्यालय परिसर में कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया , परिसर में स्थित मंदिर को पूरे श्रद्धा के साथ सजावट किया गया जिसमे एसएसबी परिवारजनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
श्रद्धालुओं की मन्दिर परिसर में काफी भीड़ लगी रही साथ ही कार्मिकों द्वारा देर रात तक संगीत कार्यक्रम चलता रहा एव परंपराओं के तहत मंदिर में पूजा पाठ,भोग तथा भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का पुष्प अभिषेक किया गया , जिसमें बच्चे काफी उत्साहित नजर आए जो राधा कृष्ण बने हुए थे जो की काफी मनोरंजन के साथ सभी का मन मोह लिया।
बच्चो के द्वारा मटका फोड़ी गई व जन्माष्टमी का भरपूर आनंद उठाया गया, इस अवसर पर वाहिनी के कमान्डेंट, द्वितीय कमान अधिकारी राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी चिकित्सा राकेश कुमार रंजन, उप कमान्डेंट अनिल कुमार यादव, सहायक कमान्डेंट एवं वाहिनी के कार्मिक तथा उनके परिवारजन एवं बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लिया और काफी उत्साहित नजर आए।
कमांडेन्ट के द्वारा उपस्थित सभी कार्मिक व परिवारजनों को संबोधित करते हुए को आभार प्रकट किया गया तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया, तथा बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए जय श्री कृष्ण के नारों की गूंज के साथ समापन हुआ।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की