
भिवंडी/महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)
भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका प्रभाग समिति चार के अंर्तगत धोबी तालाब, साहिल होटल के पास दो मंजिला बिल्डिंग दो भागों में बट कर गिर जाने के कारण बडा हादसा हो गया, इस हादसे में मलबे में दबकर एक वर्षीय मासूम बच्ची तस्लिम कौसर मोमिन,और ४० वर्षीय महिला उइमा लतिफ मोमिन की मौत हो गई थी। और इस हादसे में 35 वर्षीय बुसरा आतिक मोमिन, 4 वर्षीय उरसा अतिक मोमिन, 50 वर्षीय फरजाना लतिफ मोमिन, 7 वर्षीय आदिमा अतिक मोमिन और 55 वर्षीय लतिफ मोमिन कुल 6 लोगों को घायल अवस्था मे ठाणे की टीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया था, जिनका अल मोईन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पालिका के प्रशासक व आयुक्त अजय वैद्य ने खुद घटना स्थल का दौरा कर घायलों से मिलने के लिये अस्पताल पहुचे, दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए आश्वासन भी दिया। घटना को गम्भीरता से लेते हुए पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने प्रभाग के संबधित अधिकारी फरहान नाचन,शहर विकास विभाग प्रमुख सार्किब खर्बे,तत्कालीन बीट निरीक्षक अजय गायकवाड़, महेन्द्र जाधव,तत्कालीन सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर, क्षेत्रिय लिपिक व वसूली कर्मचारी सी.बी.चंदरम, वर्तमान प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। और अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके के नेतृत्व में एक जाँच गठित की गई है। उक्त इमारत लगभग 42 साल पुरानी बताई जारही है। पालिका के नियमानुसार 30 वर्ष पुरानी इमारत होने के बाद इमारत को धोकादायक घोषित किया जाना चाहिये था। किन्तु इस इमारत को धोखादायक घोषित नहीं किया गया था। और ना ही कोई नोटिस जारी किया गया था।
अगर पुरानी हादसाओं पर कार्रवाई की बात करें तो जिलानी बिल्डिंग हादसे में पटेल कंपाउंड में 21 सितंबर 2020 को चार मंजिला ईमारत का एक हिस्सा रात्री साढ़े तीन बजे हादसे का शिकार हो गया था। जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे की जांच नारपोली पुलिस कर रही थी। तत्कालीन आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया ने सहायक आयुक्त सुदाम जाधव और कनिष्ठ अभियंता दूधनाथ यादव को निष्क्रियता के लिए निलंबित कर दिया था। और इस मामले की जांच के लिए आदेश दिये थे। नारपोली पुलिस ने सहायक आयुक्त सुदाम जाधव,बीट निरीक्षक सुनिल बगल तथा क्षेत्रीय लिपीक प्रफुल्ल तांबे को दोषी पाया था। जिसके कारण तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अब साहिल होटल बारी बिल्डिंग हादसे की जांच के बाद पालिका कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है ।
हालांकि नोटिस जारी होने के बाद कर्मचारी अपने बचाव के लिए जगह-जगह चक्कर लगा रहे हैं।