गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )24 सितम्बर…चौरीचौरा के पास इलाका मुंडेरा बाजार में प्रेमचंद जायसवाल के सराफ़ा दुकान से लगभग 4 किलो चांदी व 20 ग्राम सोना की चोरी हुई। अभी पुलिस चोरी की घटना में फुटेज खंगाल रही थी। इसी बीच नई बाजार मार्ग पर महदेवा के पास भाऊपुर निवासी मनीष कुमार के मनीष बस्त्रालय से 25 हज़ार नगदी उसके काउन्टर से चोरी हो गया। अब पुलिस वहा भी फुटेज देख रही है। इस घटनाओं को देखकर लोग सहमे हुए है। पहले रात अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पुलिस की चिन्ता बढ़ा दिया है।
संवादाता गोरखपुर..
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज