Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचौरीचौरा में दिनदहाड़े हुई दो चोरी की घटना

चौरीचौरा में दिनदहाड़े हुई दो चोरी की घटना

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )24 सितम्बर…चौरीचौरा के पास इलाका मुंडेरा बाजार में प्रेमचंद जायसवाल के सराफ़ा दुकान से लगभग 4 किलो चांदी व 20 ग्राम सोना की चोरी हुई। अभी पुलिस चोरी की घटना में फुटेज खंगाल रही थी। इसी बीच नई बाजार मार्ग पर महदेवा के पास भाऊपुर निवासी मनीष कुमार के मनीष बस्त्रालय से 25 हज़ार नगदी उसके काउन्टर से चोरी हो गया। अब पुलिस वहा भी फुटेज देख रही है। इस घटनाओं को देखकर लोग सहमे हुए है। पहले रात अब दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने पुलिस की चिन्ता बढ़ा दिया है।

संवादाता गोरखपुर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments