July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नशे में धुत्त बाइक सवार गिरकर घायल

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना सिंदुरिया में शिकारपुर रोड से आ रहा मोटरसाइकिल सवार अचानक गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया।
सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा जंगल गुलरिया टेढ़ी घाट थाना चौक बाजार निवासी अजय पांडेय शिकारपुर के तरफ से सिंदुरिया बाइक से आ रहा था नगर सहकारी बैंक के सामने फिसलकर अचानक गिर गया जिससे उसे गहरी चोट आई ।दुकानदारों तथा राहगीरों के सहयोग से 108 नंबर डायल करके एंबुलेंस बुलाया गया जिसे उपचार हेतु जगदौर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति नंदलाल पुत्र त्रियुगी दूबे पिपरा कल्याण निवासी ने बताया कि किसी काम से शिकारपुर की तरफ गए थे उधर से आते समय अचानक नगर सरकारी बैंक के सामने गिर गए।
सूत्र बताते हैं कि दोनों बाइक सवार नशे में धुत थे जिससे संतुलन खो गया और गिर गए जिससे काफी चोटें आई।