July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । थाना रुपईडीहा पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा कर 2 चोरों को एवं चोरी किए गए सामान सहित गिरफ्तार किया ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व मे थाने में पंजीकृत मु.अ.सं. 278/2023 धारा 457/380 भादवि के सफल अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के संबंध में एक टीम गठित कर दिया। इस पुलिस टीम ने 1 सितम्बर को घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर चोर अनवर खान पुत्र मेहंदी हसन निवासी घसियारन मोहल्ला थाना रुपईडीहा व राजू रायनी पुत्र बाबू रायनी निवासी कस्बा रुपईडीहा को पानी की टंकी नेपालगंजरोड रेलवे स्टेशन रूपईडीहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
इन चोरों की जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो अनवर खान के पास से 1 पायजेब, एक सोने की अंगूठी तथा 4000 हजार रुपये भारतीय मुद्रा, तथा राजू रायनी के कब्जे से तीन जोड़ी चांदी की पायल, 7 बिछुआ, एक सोने का झाला व कुल 3000 हजार रूपये भारतीय मुद्रा बरामद हुआ है। मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल राहुल सिंह प्रथम, कांस्टेबल सूर्यकान्त पाण्डेय शामिल रहे।