
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत लालसा कृषक इण्टर कालेज नीबी मोहब्बतपुर के परिसर में, शुक्रवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका एवं बालक सम्वर्ग के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में चयनित पहलवान 2 सितम्बर को मण्डल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन