
दिये गये आवश्यक निर्देश
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान मे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के अध्यक्षता में राजकीय बाल गृह देवरिया में आवासित बच्चों के समग्र विकास हेतु, निरीक्षण कर बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में जनपद न्यायाधीश देवरिया के द्वारा गठित जनपद स्तरीय समिति के द्वारा राजकीय बाल गृह में योगा, क्रीडा,रंगमंच, चित्रकारी, बागवानी, संगीत, व्यवसायिक कार्यक्रम, सुरक्षा, आहार, स्वास्थ्य, इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। समिति के द्वारा राजकीय बाल गृह के अध्ययन कक्ष, शयन कक्ष, भोजनालय, विश्राम कक्ष, प्रसाधन गृह, का निरीक्षण कर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया अशोक कुमार दूबें ने कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बालगृह में आवासित बच्चों के समग्र विकास हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने संस्था के सुरक्षा व्यवस्था व रंगमंच के माध्यम से बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास उत्पन्न करने, चित्रकला के द्वारा बच्चो के अन्दर रचनात्मक व क्रियात्मक विकास करने, हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार के द्वारा बच्चो हेतु पौष्टिक भोजन, बिस्तर, वस्त्र तथा मूल-भूत आवश्यकताओं की उपलब्धता का आकलन किया गया। उन्होने कौशल विकास योजना के माध्यम से बच्चो के अन्दर रोजगारपरक कौशल विकसित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। अपर सिविल जज (जू0डी0) सिद्दी जय प्रकाश के द्वारा बच्चों के अन्दर मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु योगा एवं ध्यान की शिक्षा निरन्तर देने हेतु निर्देशित किया गया। अपर सिविल जज (जू0डी0) विकास वर्मा के द्वारा बच्चों के स्वास्थ हेतु निरन्तर परीक्षण कर उनमें उत्पन्न शारीरिक विकारों को दूर करने के लिए निदेशित किया गया । समाजिक कार्यकर्ता विजय जुआठा के द्वारा बच्चों के सर्वोत्तम हित का ध्यान रखतें हुये उनके परिवारों का खोजकर उन्हे परिवार में पुर्नवासित कराने हेतु संकल्प लिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे, मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार , अपर सिविल जज (जू0डी0) सिद्दी जय प्रकाश,अपर सिविल जज (जू0डी0) विकास वर्मा, जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल सोनकर, बाल संरक्षण अधिकारी , जय प्रकाश तिवारी, गिरिजेश राव राठौर प्रशासनिक अधिकारी देवरिया, सामाजिक कार्यकर्ता विजय जुआठा, प्रभारी अधीक्षक राजकीय बाल गृह सावित्री देवी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस