
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हम सभी ने 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम अपने जनपद के सभी मण्डलों में सफलतापूर्वक संपन्न किए हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत 8 से 13 सितंबर तक सभी ग्राम सभा एवं वार्डो में कार्यक्रम संपन्न करने है।
उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर आगामी अभियान हेतु जिला पदाधिकारियों,मण्डल अध्यक्षों,मण्डल प्रभारियों और मोर्चो के अध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि 8 से 13 सितम्बर तक गांवों में हर घर से मिट्टी तथा नगरों में हर घर से एक चुटकी चावल संग्रह करना है, जिसे एक कलश में भरा जाएगा। प्रत्येक गांव और वार्ड में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाना है।ग्राम एवं वार्ड के सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का शिलाफलकम लगवाना है तथा पंच प्रण की प्रतिज्ञा का सामूहिक कार्यक्रम करना।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिये 2 या 3 सितम्बर को मण्डल की बैठक करनी है।मंडल की बैठक में ही सभी ग्राम सभाओं एवं नगरी क्षेत्र के वार्डों की बैठक 5-6 सितंबर को तय करनी है,जिसमें ग्राम सभा या वार्ड स्तर पर एक संयोजक एवं दो सहसंयोजक बनाने हैं।बैठक में ग्राम सभा या वार्ड में होने वाले सभी कार्यक्रमों को विधिवत चर्चा करके रूपरेखा तैयार कर लेना है।वाटिका के स्थान देखना और चिन्हित करना है तथा ग्राम सभा या वार्ड में शिलाफलक लगने वाले सरकारी स्कूल का निर्धारण एवं निरीक्षण करना है तथा ग्राम सभा या वार्ड में शहीद स्थल है तो उसका निरीक्षण करके सफाई इत्यादि की योजना बनाना है । 3 से 13 अक्टूबर के बीच ब्लाक स्तर पर देश भक्ति से परिपूर्ण बड़ा कार्यक्रम करने के बाद यह कलश लखनऊ तथा वहा से दिल्ली जायेगा।जिसकी मिट्टी से स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका की स्थापना प्रधानमंत्री मोदी के हाथों होगी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ब्लाक कार्यक्रम संचालन समिति एवं नगरीय क्षेत्र में नगर स्तरीय नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यक्रम संचालन समिति का गठन करना है।ब्लॉक कार्यक्रम संचालन समिति में मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक में निवास करने वाले जिला पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य एवं पांच युवा मोर्चा कार्यकर्ता तथा नगरी कार्यक्रम संचालन समिति नगर प्रभारी,नगर अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष, सभी नगर महामंत्री एवं पाँच युवा मोर्चा कार्यकर्ता रहेंगे।
इस दौरान प्रमोद शाही,श्रीनिवास मणि,गंगा कुशवाहा,अजय शाही,अजय कुमार दूबे,संजय सिंह एडवोकेट,राजेश कुमार मिश्रा,उषा पासवान,शिवकुमार राजभर,अरविन्द पाण्डेय,महेश मणि,निर्मला गौतम,हेमन्त मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,कृष्णानाथ राय,दुर्गेश पाण्डेय,रामदास मिश्रा,नवीन सिंह,धनुषधारी मणि,उग्रसेन राव,संजय पाण्डेय,बृजेश गुप्ता,अरविन्द चौहान,जितेन्द्र सिंह,शुभम मणि,शिवेश पाण्डेय,मारकंडेय गिरी आदि रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस