
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को हापुड़ की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पूर्व बार संघ अध्यक्ष,एडवोकेट रामायण तिवारी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी बरहज को सौपा। हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर बर्बरतापूर्ण तरीके से किये गए लाठी चार्ज को लेकर प्रदेश भर के वकीलों में आक्रोश व्याप्त हैं।बार संघ ने उप जिलाधिकारी बरहज को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हापुड़ की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल एवं संघ ने आवाज उठाई कि हापुड़ के पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए। अधिवक्ता संघ तब तक आंदोलन जारी रखेगा जब तक की अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर नहीं हो जाता।आए दिन कचहरी में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है यह बंद होना चाहिए साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा की जानी चाहिए और अधिवक्ताओं पर हो रहे फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए, उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बार संघ बरहज के पूर्व अध्यक्ष रामायण तिवारी, शिवदयाल सिंह, श्रवण कुमार सिंह, उदय राज चौरसिया, चंद्रगुप्त यादव, विमलेश रावत, कमलेश तिवारी, अरविंद प्रजापति, संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, राकेश कुमार, रंजन कुमार, लक्ष्मी दीक्षित, नागेंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
More Stories
वृक्षों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित, 12 जुलाई को होगी नीलामी प्रक्रिया
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना: लाभ जारी रखने के लिए लाभार्थियों को देना होगा शिक्षा प्रमाण
विद्यालय मर्जर के विरोध में देवरिया में शिक्षकों का उग्र प्रदर्शन