
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल के नेतृत्व में मंडल कार्यालय वाराणसी के प्रेमचंद सभागार कक्ष में गुरुवार 31 अगस्त,2023 को आयोजित एक सादे समारोह में 13 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल सात करोड़ ग्यारह लाख छह हजार इक्यावन रूपये (रु 7,11,06,051) का भुगतान किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल, मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,मंडल कार्मिक अधिकारी विवेक मिश्रा,सहायक कार्मिक अधिकारी आनन्द कुमार, समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना के साथ आश्वासन दिया की वे अपने को रेल से अलग नहीं समझे और नये रेलवे कर्मचारियों को अपने अनुभव का लाभ देते रहें, क्योंकि आप सब की मेहनत से ही रेलवे की प्रगति हुई है । उन्होंने कहा कि आज भी रेलवे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कार्यकुशलता को देखते हुए पुनर्नियोजन के माध्यम से उनको पुनः रेल सेवा में लाने का कार्य करती है । उन्होंने कहा की आप सभी स्वस्थ रहें रूचि अनुसार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना समय लगाये ऐसी मेरी कामना है। वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है,यह लेखा एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परस्पर सामंजस्य एवं कठिन परिश्रम के फलस्वरूप संभव हो पा रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी और उनकी लम्बी एवं उल्लेखनीय सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके पूर्व इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड ,सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया कि वे अपनी प्राप्तियों का बहुत सोच समझ कर उपयोग करें, किसी व्यक्ति या संस्था के बहकावे अथवा भावनाओं में बह कर इसे अनुचित व्यक्ति को नहीं देंगे। उन्होंने बताया बहुत से लोग ऐसे अवसरों के तलाश में रहते हैं और तरह तरह के प्रलोभन देकर धन फंसा देते है । सतर्क रहें यह आपके जीवन की पूंजी है बहुत आवश्यक हो तभी खर्च करें यथा संभव अपनी प्राप्तियों को सुरक्षित रखने का प्रयास करें।
31,अगस्त 2023 को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों में सर्व राहुल भट्ट/मुख्य हित निरीक्षक,मोहम्मद सगीर/हमाल, श्रीकिशुन राम/वाणिज्य अधीक्षक,बासदेव राम/गार्ड,जयप्रकाश वर्मा/गेटमैन, अगम नाथ वर्मा/कार्यालय अधीक्षक/यांत्रिक,परशुराम सिंह/वरिष्ठ कुक, कैलाश चौहान/कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक,सत्यदेव प्रसाद यादव/कार्यालय अधीक्षक/कार्मिक,अभी कुमार सिन्हा/एम सी एम/विद्युत,महादेव यादव/ट्रैक मेंटेनर,राम दुलार राम/ ट्रैक मेंटेनर एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह/ कार्यालय अधीक्षक/इंजीनियरिंग आदि कर्मचारी शामिल थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम