


संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। रक्षाबंधन का त्योहार यानी कि भाई बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के दिन हर बहन अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूर दराज तक जाती है चाहे वह गांव हो या फिर शहर। रक्षा बंधन का यह त्यौहार बृहस्पतिवार को जिला कारागार में भी देखने को मिला। जहां पर अपराध के दलदल में डूबे हुए सलाखों के पीछे भाइयों के लिए भी उनकी बहनों का प्यार खत्म नहीं हुआ है।
प्यार भी कुछ ऐसा है कि बहने उन्हें रक्षा का सूत्र बांधने के लिए जिला जेल पहुंचीं। इसे देखते हुए जिला जेल में अधिकारियों ने भव्य व्यस्था की थी। रक्षा का सूत्र बांधने के लिए बड़ी संख्या में पहुंची बहनों ने बड़े ही प्यार से अपने भाइयों के हाथों की कलाइयों पर राखी बांधी और अपने भाइयों की दीर्घायु के साथ ही जल्द रिहा होने की कामना की।
इस अवसर पर प्रभारी जेल अधीक्षक अपूर्वब्रत पाठक, उप कारापाल नयन कमल सिंह, गिरजेश श्रीवास्तव, हेड जेल वार्डन श्रीप्रकाश लाल श्रीवास्तव, जेल वार्डन सिद्धार्थ सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन