
दर दर भटक रहे बुजुर्ग ने अधिकारियों से लगाई गुहार
भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र भलुअनी अंतर्गत ग्राम महुई संग्राम निवासी विजय किशोर मिश्र पुत्र रजिंदर सेक्रेटरी पर परिवार रजिस्टर का नकल न देने का लगाया आरोप।परिवार रजिस्टर के नकल न देने के कारण परेशान बुजुर्ग दर दर भटकने को मजबूर हैं।
विजय किशोर मिश्र पेसे से अध्यापक रहे हैं, वर्तमान पता कुशीनगर है उनके माता-पिता महुई संग्राम के मूल निवासी हैं और महुई संग्राम अपने घर पर रहते थे। मिश्रा रिटायरमेंट के बाद अपने पैतृक गांव महुई संग्राम अपने घर रहने चले आये, और भलुअनी ब्लॉक में अपने परिवार के लोगों की जीवन और मृत्यु संबंधित जानकारी हेतु, ग्राम सभा के सेक्रेटरी से परिवार रजिस्टर की नकल की मांग की गई जिस पर सेक्रेटरी द्वारा देने से साफ इनकार कर दिया गया ,और कहा गया कि हमारे पास उपलब्ध नहीं है मैं उपलब्ध नहीं करा पाऊंगा। इसके बाद बुजुर्ग भलुअनी ब्लॉक की खाक छानने पर मजबूर है और न्याय के लिए अधिकारियों की गुहार लगा रहा है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट