संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के एक व्यक्ति को पड़ोसी राज्य बिहार के पटना में भवन निर्माण विभाग में माली के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए हड़पने वाले आरोपी की जमानत न्यायालय ने खारिज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के खलीलाबाद कोतवाली थानांतर्गत बेलवानिया निवासी विकास मौर्य ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह बीएससी, पॉलिटेक्निक डिग्री धारक बेरोजगार व्यक्ति है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। सुनील पुत्र भागवत ग्राम आराजी मतौनी जनपद गोरखपुर से उसकी पुरानी दोस्ती है। दोनों लोग एक साथ रूम पार्टनर के रूप में भी रह चुके हैं। 13 मई 2022 को सुनील अपने साथ एक व्यक्ति जिसका नाम कौशलेश पुत्र शत्रुघ्न ग्राम भटकुर पोस्ट एनौता जिला- औरंगाबाद बिहार एवं भवन निर्माण विभाग पटना सचिवालय का हेड क्लर्क से बात करके कहा कि यह काफी पहुंच वाले व्यक्ति हैं। सुनील एवं कौशलेश ने उससे कहा कि भवन निर्माण विभाग पटना में माली का पद खाली है। यदि वह पांच लाख रुपए का इंतजाम कर देl तो उसे नौकरी मिल जाएगी।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि विकास उन लोगों के बहकावे में आ गए। अभियुक्त द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति फोटोग्राफ व आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराया। साथ ही दो लाख रुपए लिया। अभियुक्त ने कहा कि तीन लाख रुपए के एवं में अपना एटीएम कार्ड एवं बैंक के लिंक सिम कार्ड उन्हें दे दे। ताकि वेतन आने पर रुपया निकल कर अवशेष तीन लाख रुपए प्राप्त कर लेंगे। उसने उन्हें अपना एसबीआई बैंक का एटीएम, सिम एवं पिन कोड दे दिया।
19 मई 2022 को वह पटना सचिवालय पहुंचा। जहां नाम दिखाने पर पता चला कि अभियुक्त ने उसके साथ धोखाधड़ी किए हैं। उसने अभियुक्त से फोन कर संपर्क किया, तो वह झूठा आश्वासन दिया। पीड़ित अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकलवाया, तो पता चला अभियुक्त ने बैंक खाता एवं एटीएम का दुरुपयोग कर काफी लेनदेन किए हैं। जिसके बाद आरोपी कौशलेश ने अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र सत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा ने जमानत अर्जी निरस्त कर दिये।
More Stories
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान