July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोरखपुर के पाण्डेयहाता बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के राजघाट थाना क्षेत्र के पाण्डेयहाता बाजार के कपड़ा मार्केट में 2:00 बजे आसपास अचानक आग लग गई। जिसके कारण वहां अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझा रही है। राजघाट थाना प्रभारी पुलिसबल के संख्या मौके पर मौजूद है। इस आगजनी में कई लाख की संपत्ति जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगे हुए हैं।
ज्ञात हो कि मंगलवार का पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है। इसलिए आसानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पहुंच पाई है नहीं तो यहां जाम की स्थिति ऐसी होती है कि यहां पर पैदल आना मुश्किल होता है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।