December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सर्योदय इंटर कॉलेज में बी. पी. मंडल का मनाई गई जयन्ती

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) जयन्ती समारोह के अवसर पर बोलते हुए विमल यादव एडवोकेट ने कहा कि इस बार हम लोग मंडल की जयंती शहर से दूर गांव में मना रहे हैं, इसके पीछे हमारा उद्देश्य है की मंडलवादी आंदोलन गांवो में भी पहुंचे। गांव के लोग भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो, पाखंड, आडंबर से दूर हों और जातिगत जनगणना करवाए जाने के आंदोलन को आगे बढ़ाएं ।आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजेश यादव ने कहा कि आज सत्ता रूढ़ पार्टियों में पिछड़ी जाति को आगे बढ़ाने के नाम पर तमाम लोग मंत्री, सांसद बने हुए हैं, लेकिन वहां बैठकर जब पिछड़ों के अधिकारों को छीना जा रहा है तो उस पर मौन साधे हुए हैं । दीवानी बार के पूर्व अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा की जातिगत जनगणना कराया जाना बहुत जरूरी है, जब तक जाति की जनगणना नहीं होगी तब तक पता कैसे चलेगा कि हमारे समाज का वंचित तबका आज किस स्थिति में है और उसको जरूरत किस चीज की है। बिना जरूरत जाने उसका फायदा नहीं पहुंचाया जा सकता। समरसता विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद नेता ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर हर वर्ग का हर जाति का हक है और जिसका जितना हक है उसको उतना हक मिलना चाहिए, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गोपालपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे योगेंद्र यादव ने कहा की यह बहुत अच्छा प्रयास है की मंडल वादी विचारधारा को गांव में फैलाए जाने का प्रयास किया जा रहा है, जब हमारा पिछड़ा समाज सही मायने में जागरूक हो जाएगा अपने समाज के योग्य लोगों को अच्छे मुकाम पर पहुचायेगा तो सभी का भला हो सकता है । कार्यक्रम का संचालन राहुल यादव में किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हरिकेश यादव,सर्योदय कोचिंग सेंटर के प्रबंधक मनोज यादव, संदीप यादव, कमलेश कुमार, हरेंद्र, पवन वर्मा, दिनेश, जय हिंद मास्टर, कमलेश कुमार, सतीश यादव एडवोकेट, हरेंद्र, हरिनाथ, प्रमोद, टाइगर आदि लोग उपस्थित रहे।