रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)1
हर घर नल जल योजना ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है, इस योजना के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा गांव के संपर्क मार्गो पर जो पाइप बिछाई जा रही है उस पाइप को लगाने के लिए रास्ते को खोद दिया जाता है, खड़ंजे की ईंटें हटा दी जा रही हैं परंतु पाइप लगाने के बाद ठेकेदार पुनः रास्तों की मरम्मत नहीं कर पाते हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बुजुर्गों महिला एवं बच्चों को तो बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ती है । खोदे हुए गड्ढे नुमा रास्ते से गुजरना दुर्घटना को दावत देने के समान है । स्कूल जाते समय छोटे-छोटे बच्चे इन रास्तों पर गिर जाते हैं परंतु उनका कोई सुधि लेने वाला नहीं है। स्थानीय क्षेत्र की पहदेवाजीत ग्राम पंचायत में विगत लगभग 15 दिनों से गांव के सारे रास्ते इसी तरह खोद कर छोड़ दिए गए हैं, जो ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं । इस संबंध में ग्रामीणों ने संबंधित विभाग की उच्च अधिकारियों से भी बात की तो उच्चाधिकारियों ने शीघ्र ही संपर्क मार्गों की मरम्मत का आश्वासन दिया परन्तु उनका आश्वासन मात्र आश्वासन बनकर ही रह गया, हकीकत में कुछ नहीं बदला। इसके चलते ग्रामवासी काफी मुश्किल में है थोड़ी सी भी बरसात में रास्ते कीचड़ में बदल जाते हैं । ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान मुन्ना यादव एवं हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण कुमार दीक्षित ने इस अहम एवं ज्वलंत समस्या के प्रति संबंधित शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए समस्या के शीघ्र समाधान हेतु अविलंब ठोस और प्रभावी कदम उठाने के लिए आवाज बुलंद की है ।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक