आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
मऊ जिले के घोसी उपचुनाव में कमल खिलेगा। सपा की साइकिल पंचर होगी यह उपचुनाव 2024 ही नहीं 2027 का भी शंखनाद है। उपरोक्त बातें डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। जिले में आयोजित बैठक स्थगित हो जाने के कारण वह मंदुरी से सड़क मार्ग द्वारा मऊ जिला के घोसी के लिए रवाना हो गए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनमानस की आवाज बन चुकी है और जनता कमल के साथ है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा की साइकिल पंचर थी और एक बार फिर घोसी उपचुनाव में यह पंचर होगी। समाजवादी पार्टी को उन्होंने अस्त होता हुआ सूरज बताया। केशव मौर्या लखनऊ से सीधे मंदुरी हवाई अड्डा पहुंचे। घोसी जाने के पूर्व जिले में डिप्टी सीएम द्वारा विभागीय विकास कार्याे की समीक्षा भी करनी थी लेकिन अंतिम समय में समीक्षा बैठक का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मंदुरी हवाई पट्टी पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का जोरदार स्वागत किया।
More Stories
अधिवक्ताओं ने एसडीएम तहसीलदार कोर्ट का किया बहिष्कार
पैर से दिव्यांग फिर भी ई रिक्शा के सहारे सात परिवार का पेट पाल रहा संजय
स्व. फूलमती देवी फुटबाल प्रतियोगिता में पेनल्टी शूट में पथरदेवा ने 3-0 से मैच जीता