बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के तहत बाढ़ क्षेत्र में खासकर शासन व प्रशासन मुस्तैद दिखा ।
वहीं दूसरी ओर तहसील रामनगर क्षेत्र अंतर्गत पंडित पुरवा में बाढ़ राहत सामग्री वितरण शिविर का रविवार को आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री जितेन प्रसाद व विशिष्ट अतिथि खाद एवं रसद विभाग मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री व कीट का वितरण किया गया, वितरण किए गए किट में 2 कार्टून के बड़े बाक्स थे।पहले बाक्स में लाई 5 किलोग्राम ( 2.5 किलोग्राम) भुना चना 2 किलोग्राम गुड़ 1 किलोग्राम मोमबत्ती 1 पैकेट माचिस 1 पैकेट बिस्कुट 10 पैकेट साबुन 2 नग
दूसरे बाक्स में आटा 10 किलोग्राम चावल 10 किलोग्राम अरहर की दाल 2 किलोग्राम हल्दी 200 ग्राम मिर्च 100 ग्राम सब्जी मसाला 200 ग्राम सरसों का तेल या रिफाइंड 1 लीटर नमक 1 किलोग्राम राहत कीटों के साथ में पानी का जार 20 लीटर व त्रिपाल 12×10 वर्ग फिट और 10 किलोग्राम आलू वितरण किया गया। बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों को बाढ़ पीड़ित किट मिलने से सबके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण मंत्री व खाद एवं रसद विभाग मंत्री ने जिन लोगों के घर नदी के कटान में कट गए थे उनको आवास का प्रमाण पत्र प्रदान किया,उन्होंने लोगों से कहा कि हम वादा नहीं करते हैं हम काम करके दिखाते हैं हम वादा करने वालो में नहीं।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव