

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिला मुख्यालय स्थिति ब्लूमिंग बड्स एकेडमी खलीलाबाद में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों के अभिभावकों से उनके पठन-पाठन से संबंधित जरूरी टिप्स दिए गए।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि माता-पिता और शिक्षक का एक ही लक्ष्य होता है बच्चे की सफलताl जिस तरह एक किसान अपनी लहलती हुई फसल को देखकर प्रसन्न होता हैl उसी तरह अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य उज्जवल बनाने के लिए संकल्पित रहते हैं।
श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी बच्चा उच्च शैक्षिक उत्कृष्टता के स्तर को तभी प्राप्त कर सकता हैl जब उसे परिवार और स्कूल का पूरा समर्थन मिले। माता-पिता का शिक्षक के संपर्क में होना बच्चे की सफलता के लिए सर्वोपरि है।
ज्ञात हो कि प्रभा देवी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित ब्लूमिंग बड्स एकेडमी स्थापना काल से ही बच्चों को आगे बढ़ाने के प्रयासरत हैl
प्रधानाचार्य शैलेश त्रिपाठी ने बताया कि सम्मेलन के माध्यम से छात्र-शिक्षक व अभिभावकों के बीच शैक्षिक कार्य में एक वातावरण स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह विद्यालय में एक शिक्षक बच्चों को शिक्षा देने में कोई कसर नही छोड़ता हैंl वैसे ही एक अभिभावक भी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए ऊंचाइयों की अंतिम शिखर तक पहुंचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता हैl

More Stories
रिश्तों को समझने और संवारने की दिशा में पहल
कुल्लू और मनाली: हिमालय की गोद में बसे पर्यटन के स्वर्ग
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!