देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया । समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया ।
इसी क्रम मे जिलाधिकारी देवरिया अखण्ड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा थाना भाटपार रानी, थाना बनकटा एवं थाना श्रीरामपुर में जनसमस्याओं को सुना। जिसके क्रम में थाना भाटपार रानी पर कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 02 का निस्तारण कराया गया व थाना बनकटा पर कुल 7 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया एवं थाना श्रीरामपुर पर कुल 3 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों में पुलिस व राजस्व की टीम का गठन कर मौके पर भेजा गया ।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना भाटपार रानी, बनकटा व श्रीरामपुर में सुनी गयी समस्याएं
जिसके शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर व नायब तहसीलदार शिवशंकर द्वारा थाना बरियारपुर में जन समस्याओं को सुना गया जहां कुल 2 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 का निस्तारण कराया गया।
क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी व उप जिलाधिकारी सदर योगेश कुमार गौंड़ द्वारा थाना कोतवाली पर जनससमयाओं को सुना गया जहां कुल 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया गया। क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत एवं उप जिलाधिकारी विपीन कुमार द्विवेदी द्वारा थाना रूद्रपुर पर जन समस्याओं को सुना गया जहां कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों पर कुल 112 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 38 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
संवाददाता देवरिया…
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती