रतनपुरा/मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर के सुचना हाल में आगामी 12, 13 एवं 14 सितंबर को सहकारिता आंदोलन के नायक, दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संस्थापक, स्वर्गीय शिवशंकर सिंह “वकील साहब” की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाने हेतु तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई ।स्वर्गीय शिव शंकर सिंह जन चेतना के संवाहक थे उनका परोपकारी जीवन समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा। उक्त विचार प्रमुख समाजसेवी एवं दर्जनों शिक्षण संस्थानों के संरक्षक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने बैठक में व्यक्त किए, उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से शिव शंकर सिंह की जयंती और पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाने हेतु दिशा निर्देश दिए, प्रत्येक वर्ष शिव शंकर सिंह की जयंती एवं पुण्यतिथि जनपद मऊ से बलिया तक के दर्जनों शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाई जाती है। 12 सितंबर 2023 को 10 बजे से मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा होगी,एवं दोपहर 1 बजे से गांधी उत्तर माध्यमिक विद्यालय छिछोर में वृक्षारोपण एवं श्रद्धांजलि सभा होगी तत्पश्चात 13 सितंबर 2023 को 9:30 बजे से सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज हलधरपुर एवं 1 बजे से दयानंद इंटर कॉलेज इटैली में श्रद्धांजलि सभा आयोजित है 14 सितंबर को 11 बजे हलधरपुर स्थित पेट्रोल पंप के प्रांगण में वृक्षारोपण होगा एवं 1 बजे से दीपावल कान्वेंट स्कूल रतनपुरा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा, आज की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं प्रबंधक माधवेंद्र बहादुर सिंह, प्राचार्य डॉक्टर निर्मला सिंह, प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डेय, राजेश सिंह,अजय राय, रमेश सिंह,अशोक कुमार सिंह, एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह, सुभाष राम, सहित दर्जनों प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे ।
More Stories
मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजन के लाभार्थियों को विधायकगण ने दिया प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल