December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सूर्य नारायण सिंह की 33 वी पुण्यतिथि मनायी गई

सूर्य नारायण सिंह ने बालिका शिक्षा की ज्योति जलाई थी -पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद

महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)।
शुक्रवार को सदर तहसील अंतर्गत भिटौली स्थित क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्य नारायण सिंह कन्या इंटर कालेज के संस्थापक प्रबंधक सूर्य नारायण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद व युवा समाजसेवी क्षितिज कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद नेे कहा कि भिटौली क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में सूर्य नारायण सिंह का विशेष योगदान रहा जिसके लिए उन्होंनेे कन्या इंटर कालेज की स्थापना कर बालिका शिक्षा की ज्योति जलाई थी उनके सपनों को आज डिग्री कालेज तक की स्थापना कर उनके पुत्र शरद सिंह ने बालिका शिक्षा को और बढ़ावा दिया। विद्यालय प्रांगण में निहारिका सिंह के निर्देशन में निशुल्क चिकित्सा परीक्षण कैम्प व दवा वितरण किया गया l इस दौरान पूर्व ए आर एम इश्तियाक अहमद , छात्र-अभिभावक संघ अध्यक्ष तेजबहादुर पाण्डेय, प्रधानाचार्या मनीषा पाण्डेय प्रधानाचार्य ब्यासमुनि सिंह जी, एस. एन. पाण्डेय , प्रबंध समिति के सदस्यगण सहित तमाम छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।