December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो. पूनम टंडन गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति (श्रीमती) आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रो.पूनम टंडन को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो0 पूनम टंडन की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।
उक्त जानकारी गुरुवार को राजभवन में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ सुधीर महादेव बोबडे ने दी है।

डॉ.पूनम टंडन: वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग की प्रोफेसर हैं। प्रो. टंडन की अनुसंधान क्षेत्र में गहरी रुचि हैं|उनका प्रिय विषय रासायनिक भौतिकी, क्वांटम रसायन विज्ञान, कंपन स्पेक्ट्रोस्कोपी, नैनोमटेरियल्स, सामग्री विज्ञान, प्रयोगात्मक ठोस-अवस्था भौतिकी, सक्रिय फार्मास्युटिकल अवयवों में बहुरूपता, बायोडिग्रेडेबल पॉलिमर, संचालन पॉलिमर और बायोपॉलिमर है।

प्रो. टंडन के कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में डेढ़ सौ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हए हैं। प्रो. टंडन के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा अपने छात्रों के मार्गदर्शन और प्रेरित करने पर उनका व्यक्तिगत ध्यान रहता है। उन्होंने दो दर्जन से अधिक शोध छात्रों का मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण किया हैl इन्हें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पुरस्कृत भी किया गया है।
ज्ञात हो कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह का कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो रहा है। प्रो. सिंह एक और कार्यकाल के लिए प्रयासरत थेl परंतु राजभवन ने अब प्रो. पूनम टंडन को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त कर दिया है। प्रो. पूनम टंडन लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। जल्दी ही उनके गोरखपुर पहुंच कर ज्वॉइन करने की सम्भावना हैl