Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedएचआरपीजी में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला 25 को

एचआरपीजी में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेला 25 को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेद्र कुमार शुक्ल ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई, संत कबीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 25.08.2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक, हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज परिसर, खलीलाबाद, संत कबीर नगर में एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियॉ बी0के0टी0 टायर्स, मदरसन सेमी सिस्टम लिमिटेड, यजाकी, ब्राईट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स लि0 एवं डिक्सन टेक्नोलॉजीज प्रा0 लि0 आदि लगभग 350 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, स्नातक, एवं आई0टी0आई0, डिप्लोमा, कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्रशिक्षित आदि में उत्तीर्ण होने चाहिए। रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन विभाग के वेव पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in पर पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व उनके यहॉ उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो फोटो एवं बायोडाटा के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मेले में सम्मिलित होे सकते हैं।
रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को कोई मार्ग-व्यय देय नही होगा। विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय, संत कबीर नगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments