रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर के पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया की सास ससुर ने अपने बेटे और बहू को घर में नजर बंद करके थाने चले गए। बाद में सूचना मिलने पर यूपी डायल 112 के पहुंचने पर ताला तोड़कर उन्हें घर से बाहर निकाला गया।
बताया जाता है कि हलधरपुर थाना क्षेत्र के भीमहर ग्राम निवासी जगेश्वर बरनवाल की चट्टी पर बर्तन की दुकान है। जिसमें सास, ससुर, बहू और बेटे रहते हैं, जिनके बीच बुधवार के दिन जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया की सास ससुर अपनी बहू निशु बरनवाल और पुत्र संजीव बरनवाल को दुकान व मकान के मुख्य द्वार पर ताला बंद करके थाने चले गए। इधर घर में बंद बहू और बेटे को जब किसी काम से बाहर निकलना हुआ तो, मुख्य द्वार पर बाहर से ताला बंद देखकर परेशान हो गए। पहले तो उन लोगों ने शोर मचाया परंतु ताला बंद होने की वजह से कोई मदद नहीं कर सका, थक हार करके बहू और बेटे ने मोबाइल से इसकी सूचना यूपी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंचे पीआरबी ने ताला तोड़कर के बहू और बेटे को बाहर निकाला और थाने ले गए, जहां पर संभ्रान्तों की उपस्थिति में पारिवारिक विवाद की पंचायत चल रही है ताकि उसका कोई सम्मानजनक हल निकाला जा सके।
More Stories
जिलाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया