महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम गनवरिया में सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी कैम्पियरगंज के कमान अधिकारी बरूण कुमार के नेतृत्व में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर
22 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के पशु चिकित्सक डॉ. सुशांत पारकर द्वितीय कमान अधिकार चिकित्सा अधिकारी के द्वारा 52 ग्रामीणों के 204 पशुओं गाय बकरी भैंस, श्वान का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें गलघोंटू रोग,खुर पका, छपिया ,थनैली रोगों जैसे अनेक रोगो की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया
शिविर में गनवरिया,शेष फरेंदा, कौटलिया, करमहिया, सभी गांव के पशु पालकों नें पहुच कर अपने पशुओं की जांच करवा कर दवा लिया
महा मृत्युंजय कुमार पाठक सहायक कमांडेंट ने सशस्त्र सीमा बल की कार्य प्रणाली के वारे में उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
शिविर संचालन के दौरान ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कार्यक्रम की सराहना करते हुए सशस्त्र सीमा बल को धन्यवाद दिया।इस दौरान मृत्युंजय कुमार पाठक ,सहायक कमांडेंट चंद्रिका चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि सहित एसएसबी के जवानों समेत तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष