परतावल में तीन-चार महीनों से लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगो में आक्रोश
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नगर पंचायत परतावल में लगातार हो रही विद्युत कटौती से आम जनमानस में काफी आक्रोश बना हुआ है पिछले तीन से चार महीने से लगातार हो रही बिजली कटौती को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा है कि अगर विद्युत व्यवस्था सही नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
बताते चलें पिछले लगभग चार महीनों से नगर पंचायत परतावल में लगातार हो रही रोस्टिंग व बिजली कटौती से आम जनमानस में काफी आक्रोश व्याप्त है इसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगों द्वारा किया गया लेकिन इसके बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कोई इसका असर होता नहीं दिख रहा है इसके लिए अरविंद यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस करके भी शिकायत किया है लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है वही नगर पंचायत परतावल अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया ने इसके लिए जिला स्तरीय मीटिंग में जिलाधिकारी के समक्ष दो बार विद्युत व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे जिस पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर विद्युत व्यवस्था को मानक के अनुरूप देने की बात कही थी लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति ज़स की तस बनी हुई है। महज 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे बच्चों की पढ़ाई व्यापारियों आदि को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने कहा कि अगर तत्काल विद्युत व्यवस्था को सही नहीं किया गया तो सभी सभासदों व जनता को लेकर जन आंदोलन करेंगे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की