December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कृष्ण जन्माष्टमी /डोल मेला के मद्देनजर नामित किये गए पर्यवेक्षक/जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कृष्ण जन्माष्टमी / डोल मेला के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था तथा शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसील/थानावार नियुक्त किये हैं।
जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र कप्तानगंज, सम्पूर्ण क्षेत्र कप्तानगंज/रामकोला,व तहसील क्षेत्र खडडा, छितौनी हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मुख्य विकास अधिकारी को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, सुकरौली, मथौली,सम्पूर्ण क्षेत्र पड़रौना, हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को, तथा सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र कसया,फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र तमकुहीराज, सेवरही, दुदही हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में मु0 जफर डिप्टी कलेक्टर को नामित किया गया है।
सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कुल 19 अधिकारियों को नामित किया है जो उप जिला मजिस्ट्रेट / जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसके अलावे 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को नामित किये हैं जो जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी हैं।रिजर्व में 07 जोनल व 07 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किये है।
जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित किया है कि अपने अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर, यह सुनिश्चित कर लेंगे कि जहां डोल मेले का आयोजन होना है वहां कोई विवाद तो नहीं है, यदि किसी स्थल पर विवाद है तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं अधोहस्ताक्षरी को तत्काल अवगत कराएं तथा उक्त के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे।
जिलाधिकारी द्वारा 24 अगस्त को अपरान्ह 03.00 बजे सभी पर्यवेक्षक अधिकारी,सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट गण के साथ बैठक आयोजित की जाएगी, उन्होंने सभी को बैठक से पूर्व अनिवार्य रूप से अपने-अपने स्थल का भ्रमण कर समस्या के निस्तारण हेतु, उपस्थित रहने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि डोल मेंला का कोई नई परंपरा मान्य नहीं होगी । उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि 07,08, व 09 सितम्बर 2023 को समस्त मजिस्ट्रेट अपने चौकी क्षेत्र थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे, तथा आवश्यकतानुसार संबंधित एवं थाना प्रभारी को सूचना देते रहेंगे। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक /अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका न0 05564-240590 है, कंट्रोल रूम के प्रभारी उषा पाल खण्ड विकास अधिकारी नेबुआ-नौरंगिया 9452061141 को बनाया गया है।