महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में आयुर्वेद एवं यूनानी दवाओं की औषधीय गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी आयुर्वैदिक अधिकारी को निर्देशित किया कि डाक्टरों की टीम गठित कर आयुर्वेद दवाओं की सैम्पलिंग करायी जाय। जिससे आयुर्वेद की दवाओं की गुणवत्ता को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एक ऐसी दवा है जो किसी रोग को जड़ से समाप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की सैम्पलिंग कर राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी औषधीय केंद्र को भेजा जाय जिससे गुणवत्ता की पहचान हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्राम पंचायतो में आयुर्वेद से सम्बंधित प्रचार प्रसार भी कराया जाय।
बैठक में पी डी रामदरश चौधरी ,प्रभारी आयुर्वेद अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद जायसवाल, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी विरेन्द्र कुमार, औषधीय निरीक्षण अधिकारी शिव कुमार उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन