किसान का लाल सीआरपीएफ में चयनित होकर क्षेत्र का बढ़ाया मान
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामकाट टोला जसवल निवासी संजय यादव पुत्र राजेन्द्र यादव का चयन एसएससी की जारी हुई लिस्ट मे सीआरपीएफ विभाग मे जीडी पद पर चयन हुआ है। बताते चलें संजय के पिता एक किसान है जो खेती के साथ-साथ दुधारू पशुओं को पालकर उसके दूध को बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने की साथ-साथ बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिए उनके परिश्रम की चर्चा आज पूरे गांव में हो रही हैं । चयन होने की जानकारी सार्वजनिक होने पर संजय यादव के शुभचिंतक, रिश्तेदार एव पड़ोसी उनके घर पहुंच कर उन्हें बधाइयां रहे हैं।प्रधान प्रतिनिधि वसिष्ठ , अनील यादव लालजी यादव ,प्रेम गुप्ता ,जंगी लाल यादव, सरफुद्दीन ,नितेश शुक्ला, सहित तमाम लोगों ने बधाइयां दी है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन